काशी-तमिल संगमम में तमिल शिल्पकार के हाथों तैयार लकड़ी की गुड़िया बनी आकर्षण का केंद्र

काशी-तमिल संगमम में तमिल शिल्पकार के हाथों तैयार लकड़ी की गुड़िया बनी आकर्षण का केंद्र
WhatsApp Channel Join Now
काशी-तमिल संगमम में तमिल शिल्पकार के हाथों तैयार लकड़ी की गुड़िया बनी आकर्षण का केंद्र


-तमिल कलाकृति काशीवासियों को भा रही,व्हाइट वुड्स से तैयार किया है रंग-बिरंगा खिलौना

वाराणसी,27 दिसम्बर(हि.स.)। काशी तमिल संगमम-2 में नमोघाट पर लगी प्रदर्शनी में तमिल कलाकारों की कृतियां लोगों को खूब भा रही हैं। तमिल शिल्पकारों के हाथों तैयार लकड़ी की गुड़िया,घर को सजाने के लिए लकड़ी के खिलौनों की खरीदारी के लिए स्टालों पर महिलाएं जुट रही हैं। लोगों का मानना है कि इन खिलौनों से प्लास्टिक मुक्त भारत की परिकल्पना भी साकार हो रही है। तमिल शिल्पकार के. रघुनाथम और उनकी पत्नी के स्टाल पर लकड़ी के खिलौनों पर लोग आकर्षित है। के.रघुनाथम ने बताया कि काशी तमिल संगमम के पहले संस्करण में भी शामिल हुए थे। काशी के लोगों ने हमारे शिल्पकला को बहुत पसंद किया था और इस बार भी लोग अच्छी खरीदारी कर रहे हैं। के. रघुनाथम ने बताया कि वह तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के रहने वाले हैं। वह 40 साल से भी अधिक इस कला के प्रति समर्पित रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके काम के लिए उन्हें राज्य पुरस्कार भी मिल चुका है।

-व्हाइट वुड्स से तैयार किया है रंग-बिरंगा खिलौना

के. रघुनाथम ने बताया कि हम लोग बच्चों के खेलने के लिए गुड़िया और घर को सजाने के लिए लकड़ी का आइटम बनाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने वाला हर कोई इस खिलौने को पसंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस खिलौने को व्हाइट वुड्स से बनाया जाता है जो काफी मुलायम और मजबूत होता है। रघुनाथम कहते हैं कि 'मुझे यकीन है कि इस तरह के बड़े आयोजन न केवल दोनों स्थानों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेंगे, बल्कि शिल्पकारों के लिए भी वरदान साबित होंगे। उन्होंने ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की । बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी के. रघुनाथम के स्टाल का अवलोकन कर कलाकार की प्रशंसा की थी। प्रदर्शनी में रघुनाथम के स्टॉल के अलावा अन्य स्टॉल भी हैं। तमिलनाडु की संस्कृति और परंपरा को उजागर करने वाले इस कार्यक्रम में देश भर से 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story