गजब:पानी की पुरानी टंकी से बनाया गया वीणा, पुराने टायरों से बनाए गए कमल

WhatsApp Channel Join Now
गजब:पानी की पुरानी टंकी से बनाया गया वीणा, पुराने टायरों से बनाए गए कमल


गजब:पानी की पुरानी टंकी से बनाया गया वीणा, पुराने टायरों से बनाए गए कमल


गाजियाबाद, 21 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम वेस्ट से बेस्ट मुहिम को लगातार बढ़ावा दे रहा है। शहर में कई स्थानों पर पार्क समेत चौराहों पर भी अनउपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल से कलाकृतियां बनवाई गई हैं जो न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ा रहा है बल्कि कचरा निस्तारण में भी सहयोग कर रहा है। इसी प्रकार गाजियाबाद नगर निगम ने पुरानी वस्तुओं के रीसायकल करते हुए मेरठ रोड तिराहे पर सजावट के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाए गए हैं जो कि मेरठ दिल्ली, नोएडा के आगंतुकों का मन लुभा रहे है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने अधिकारियों के साथ मेरठ तिराहे का निरीक्षण करते हुए म्यूजिकल स्क्वायर के रूप में शुभारंभ किया गयाl

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम रिड्यूस रीसाइकिल रीयूज की मुहिम को बढ़ावा दे रहा है जिससे शहर वासी जागरूक होकर घर के कचरे का इस्तेमाल करते हुए उपयोगी वस्तु बना रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ रोड तिराहे पर पुराने लोहे स्टील मेटल का उपयोग करते हुए रीसायकल किया गया तथा म्यूजिकल इक्विपमेंट बनाए गए जिसमें पुराने टायरों से कमल, पुरानी पानी की टंकी से वीणा तथा अन्य पुरानी अन उपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए तबला मोरपंखी बांसुरी का स्टैचू ढोलक सितार को बनाया गया है ।जो अद्भुत है शहर वासियों के साथ-साथ मेरठ तेरह से गुजरने वाले हर राहगीरी को वेस्ट से बेस्ट का संदेश दे रहा है । जो की सराहनीय है शहर वासियों की प्रशंसा मेरठ रोड तिराहे के म्यूजिकल स्क्वायर को मिल रही है रंग बिरंगी लाइटों से रात्रि में मेरठ रोड तिराहा और भी अधिक लुभावना लग रहा है, गाजियाबाद नगर निगम की ट्रिपल आर मुहिम शहर को जागरूक करने के साथ-साथ जन-जन को मुहिम से जोड़ रही है। सक्षम फाउंडेशन द्वारा भी निगम का सहयोग किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story