महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने की जनसुनवाई, पीड़ित महिलाओं को मिला न्याय का भरोसा

WhatsApp Channel Join Now
महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने की जनसुनवाई, पीड़ित महिलाओं को मिला न्याय का भरोसा


मीरजापुर, 5 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में महिला अपराध से संबंधित मामलों की जनसुनवाई बुधवार को आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में महिलाओं और बालिकाओं ने अपनी समस्याओं को रखा, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए अर्चना मजूमदार ने त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story