समाज निर्माण में संस्कारों की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ शिखा दरबारी
प्रयागराज, 01 सितम्बर (हि.स.)। आज समाज में बड़ी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले संयुक्त परिवार होता था, परिवार के नए सदस्य अपने बुजुर्गों से बहुत कुछ सीखते थे, उनका सम्मान करते थे। बच्चों की प्रथम शिक्षक उसकी माँ और प्रथम पाठशाला परिवार होता है। स्कूल जाने से पहले बहुत कुछ चीजें बच्चे अपने परिवार से सुनते हैं, सीखते हैं और उसे आत्मसात करते हैं। इसलिए समाज निर्माण में संस्कारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उक्त विचार इलाहाबाद की पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी ने भारत विकास परिषद प्रयाग प्रान्त के तत्वावधान में रविवार को सिविल लाइन्स में संस्कारित परिवार निर्माण हेतु महिला प्रशिक्षण शिविर ‘अपराजिता’ के विमोचन पर व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां संयुक्त परिवार होता है और जहां एकल परिवार होता है बच्चों की मानसिकता में काफी अन्तर रहता है। यदि परिवार संस्कारी है तो बच्चे भी संस्कारी होते हैं।
प्रारम्भ में बच्चे सबसे ज्यादा समय मां के साथ बिताते हैं। हम सभी जानते हैं कि अभिमन्यु ने चक्रव्यूह तोड़ना माँ के गर्भ में ही सीख लिया था। इसलिए महिलाओं का शिक्षित एवं संस्कारी होना बहुत जरूरी है। एक शिक्षित मां, एक संस्कारी मां अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार प्रदान कर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे संस्कार लाने के लिये हमें राम के जीवन और रामचरितमानस के सभी पात्रों से प्रेरणा लेनी चाहिये, जिससे कि स्वस्थ, समर्थ एवं संस्कारित भारत का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय सचिव निशा जायसवाल ने संस्था का परिचय दिया। वहीं डॉ कविता शाह ने परिवार प्रबंधन पर अपने विचार रखे। डॉ शिप्रा धर एवं डॉ चम्पा श्रीवास्तव ने भी स्वस्थ, समर्थ एवं संस्कारित भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम में समाज की कुछ सम्मानित महिलाओं को समाज में उनके योगदान के लिये अवार्ड भी दिये गये। ‘अपराजिता’ के विमोचन के साथ-साथ पर्यावरण के लिए अनुकूल थैलों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया नारायण एवं डॉ मनोज मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन भारत विकास परिषद के प्रान्तीय महासचिव अमित श्याम ने दिया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष प्रयागराज अनूप चंद्र जैन,, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल, सुनील धवन एवं प्रमोद बंसल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।