वाराणसी में घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ महिलाओं ने निकाला मशाल जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ महिलाओं ने निकाला मशाल जुलूस


वाराणसी, 04 दिसम्बर (हि.स.)। सामाजिक संगठन लोक समिति व आशा ट्रस्ट के संयुक्त पहल पर सोमवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के राजपुर गांव में महिलाओं ने घरेलू हिंसा के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल महिलाएं महिला उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव, घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ लिखी तख्तियां लहराते अम्बेडकर पार्क तक गयी। पार्क में महिलाओं ने यौन उत्पीड़न को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया। इस दौरान नुक्कड़ सभा व पर्चा बांटकर लोगों को महिला हिंसा के खिलाफ जागरूक किया गया। सभा में संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि महिला हिंसा विरोधी पखवाडा 25 नवम्बर से चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 दिसम्बर को निर्भया दिवस पर लोक समिति नागेपुर से राजा तालाब तहसील तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। रैली के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story