'हर घर जल-हर घर रोजगार' की दिशा में संगमनगरी की महिलाओं के कदम बढ़े

'हर घर जल-हर घर रोजगार' की दिशा में संगमनगरी की महिलाओं के कदम बढ़े
WhatsApp Channel Join Now
'हर घर जल-हर घर रोजगार' की दिशा में संगमनगरी की महिलाओं के कदम बढ़े


--नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने हर घर जल योजना के तहत महिलाओं को सौंपी जिम्मेदारी

--पम्प ऑपरेटर का प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण महिलाएं गांव-गांव में पीने के पानी की सप्लाई करेंगी सुनिश्चित

प्रयागराज, 14 नवम्बर (हि.स.)। अध्यात्म, संस्कृति, आस्था और विकास की संगमनगरी में जल जीवन मिशन की योजना ‘हर घर जल-हर घर रोजगार’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की योजना से जहां प्रयागराज में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, वहींं महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

यहां के गांव-गांव में 41 महिलाएं पम्प आपरेटर के रूप में स्वच्छ पानी की सप्लाई के लिए प्रशिक्षित की गई हैं। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं जनपद के लगभग 20 लाख से अधिक ग्रामीणों तक पेयजल सप्लाई की बागडोर संभालने के साथ आत्मनिर्भर यूपी की नई इबारत लिखने जा रही हैं।

राज्य में कुल 1 लाख 16 हजार से अधिक महिलाओं व युवाओं को पम्प ऑपरेटर के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनकी तैनाती इनके अपने ही गांव में होने से अब पानी की सप्लाई में आने वाली बाधाओं को दूर करने में ये स्वयं ही सक्षम होंगे। पम्प ऑपरेटर महिलाएं गांव में पानी की सप्लाई, वोल्ट्ज मीटर, एम्पेयर मीटर लाइट, फिल्टर, मोटर पंप के रख-रखाव का उचित ध्यान रखेंगी।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर योजना के तहत राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो लोगों को पम्प ऑपरेटर कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त किये युवाओं व महिलाओं को समय से रोजगार मिले इसके लिए विभाग द्वारा कम्पनियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

--प्रशिक्षुओं को मिल रहा निःशुल्क टूल किट

विभाग की ओर से प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को एक विशेष पम्प ऑपरेटर टूल किट निःशुल्क दी जा रही है। जिसमें 300 एमएम का पाइप, 130 एमएम का वॉयर कटर, 200 एमएम का पिलर, 100 एमएम का स्क्रू ड्राइवर टू इन वन, विंच सेट और टेस्टर है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story