जल दिवाली कार्यक्रम में आजीविका मिशन की महिलाओं ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में किया भ्रमण
वाराणसी, 07 नवम्बर (हि.स.)। अमृत 2.0 एवं डे-एनयूएलएम के संयुक्त तत्वावधान में जल दिवाली कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को आजीविका मिशन की महिलाओं ने भेलूपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भ्रमण किया। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं ने ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट की कार्यप्रणाली को देखा। महिलाओं को प्रतिदिन जल आपूर्ति कर रहे प्लांट को बारीकी से दिखाया गया। नदी से आये हुए जल का शुद्धीकरण/भण्डारण तथा आपूर्ति के बारे में महाप्रबन्धक जल संस्थान एवं सचिव, जलकल विभाग एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने उन्हें विस्तार से प्रशिक्षित भी किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य रहा समूह की महिलाएं अपने समूह के सदस्यों के साथ ही मुहल्ले के परिवार को भी पानी को बचाने तथा पानी को दुबारा उपयोग किये जाने के सम्बन्ध में जानकरी देकर जल की महत्ता को समझा सकें। भ्रमण के दौरान समूह की महिलाओं को जल दिवाली से सम्बन्धित स्टीकर लगा बैग, स्टील का बाटल, जल दिवाली से सम्बन्धित बुकलेट, पम्पलेट, पोस्टर आदि सामग्री उपहार स्वरूप वितरित किया गया। वाटर ट्रीटमेण्ट प्लांट भ्रमण के दौरान जलसंस्थान के अधिकारियों तथा समूह की महिलाओं के अतिरिक्त डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक सुशील कुमार सिंह, बबलू यादव, श्वेता राय आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।