जल दिवाली के दूसरे दिन महिलाओं ने जाना जल कितना महत्वपूर्ण
कानपुर,08 नवम्बर(हि.स.)। जल दिवाली के दूसरे दिन बुधवार को महिलाओं ने जाना पानी के लिए महिलाएं और महिलाओं के लिए पानी का कितना महत्व का है। यह जानकारी देते हुए जलकल विभाग कानपुर नगर के महाप्रबंधक के.पी.आनन्द ने दी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देश के क्रम में जल दिवाली कार्यक्रम में अमृत 2.0 के तहत अभिनव प्रयास “पानी के लिए महिलाएं, महिलाओं के लिए पानी” का आयोजन जलकल विभाग नगर निगम कानपुर एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर नगर के माध्यम से संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहों की 40-40 महिला सदस्यों को गंगा बैराज एवं राम मनोहर लोहिया, जल सम्पूर्ति परियोजना एवं गंगा बैराज, जे.एन.एन.यू.आर.एम, फेज-1 में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भ्रमण कराया गया।
इस दौरान महिलाओं को स्सम्मान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लाया गया जहां जलकल विभाग कानपुर अधिशासी अभियन्ता डॉ. पी.के. सिंह व अन्य ने महिलाओं को शुद्व जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित करते हुए उन्हें घरों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गयी। शहर की पाइप जल प्रणाली, पानी के स़्त्रोत, शोधन प्रक्रिया तथा नलों तक पानी पहुँचाने की प्रक्रियाओ आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त श्रीमती संजू शर्मा, निशा अंसारी, सीमा सिंह आदि महिलाओं से प्रशिक्षण की फिडबैक लिया गया और उन्हें जल पान आदि कराने के पश्चात् सम्मान वापस उन्कें गन्तव्य तक पहुँचाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।