महिलाओं ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया

महिलाओं ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया
WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया


जालौन, 18 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के मसगांयाँ गांव में कोटेदार से परेशान ग्रामीण सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए महिला के साथ मारपीट व फर्जी मुकदमे में फंसाने के आरोप लगाया। पीड़ित ग्रामीणों ने मामले को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को शिकायती पत्र सौंपा है।

बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कालपी तहसील क्षेत्र के मसगांयाँ गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव का कोटेदार राशन वितरण नहीं करता है। बीते 4 माह से कोटेदार ने ग्रामीणों को राशन नहीं दिया। जबकि सभी से अंगूठे भी लगवा लिए गए। जब वह राशन के लिए कोटेदार के पास पहुंचे तो उसने राशन की बोरियां बाहर फेंकते हुए उन पर राशन लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। विरोध करने पर एक महिला को कोटेदार ने थप्पड़ भी जड़ दिए। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story