वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ महिलाओं ने की मारपीट
वाराणसी, 02 जून (हि.स.)। जंसा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ महिलाओं ने धक्कामुक्की और मारपीट की। इसका फायदा उठाकर वारंटी भाग निकला। बताया गया कि दिनदासपुर गांव के भोनू धरकार, शेरू धरकार और डल्लू धरकार के खिलाफ एक पुराने मुकदमे में अदालत से वारंट जारी हुआ है।
रविवार की जंसा पुलिस चौकी इंचार्ज तीनों को गिरफ्तार करने के लिए गांव में पहुंचे। पुलिस टीम ने एक वारंटी भोनू को पकड़ लिया और उसे पुलिस चौकी लाने के लिए वाहन पर बिठा ही रहे थे कि धरकार बस्ती की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया। महिलाओं ने धक्कामुक्की कर भोनू को भाग दिया।
चौकी प्रभारी के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस चौकी पर हुई तो आनन-फानन में पुलिस कर्मी भी गांव में पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को किसी तरह वहां से हटाकर वारंटी की पत्नी और एक अन्य महिला को हिरासत में ले लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।