भाजपा सरकार में प्रगति कर रहीं महिलाएं : जया प्रदा

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सरकार में प्रगति कर रहीं महिलाएं : जया प्रदा


भाजपा सरकार में प्रगति कर रहीं महिलाएं : जया प्रदा


कानपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। मोदी सरकार महिलाओं के लिए जो योजनाएं ला रही है उसे समाज के अन्तिम पायदान पर खड़ी बहनों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाय। योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब महिला एवं बेटियों तक पहुंच रहा है। हमारा लक्ष्य है कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक संख्या में बेटियों बहनों तक पहुंचे। भाजपा सरकार में महिलाएं निरंतर प्रगति की ओर हैं और मुझे कभी मौका मिला तो महिलाओं को सशक्त बनाने का भरसक प्रयास करुंगी। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचीं अभिनेत्री व पूर्व सांसद एवं भाजपा नेत्री जया प्रदा ने कही।

पूर्व विधायक व भाजपा नेता अजय कपूर के बहन फाउंडेशन संस्था का रविवार को नया कार्यालय खुला। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री जया प्रदा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और पत्रकार वार्ता भी की। जया प्रदा ने कहा कि महिलाओं के प्रति लोगों की सोच बदलना जरूरी। समाज में बेटियों एवं बहनों को हर क्षेत्र में काम करने का मौका मिले। महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को पूरी तरह से रुकना चाहिए। जब से मैं राजनीति में आई हूं, उसके बाद से लगातार अपने स्तर से प्रयास करती रहती हूं कि महिलाओं को सम्मान मिले और उनका जीवन बेहतर कैसे बने इस पर सोचती रहती हूं। मेरा जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ और एनटी रामा राव, चन्द्रबाबू नायडू के साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ काम किया और रामपुर से दो बार सांसद बनकर महिलाओं के उत्थान के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज बुलंद की। राजनीति में पार्टियां बदल सकती हैं पर महिलाओं के प्रति मेरा उद्देश्य सदैव एक सा रहा। इस सरकार में कभी भी मुझे मौका मिलेगा तो महिलाओं की तरक्की के लिए शत प्रतिशत दूंगी। मुझे कानपुर से बहुत लगाव है और पहले भी प्रचार में आ चुकी हूं। आज मुझे गर्व हो रहा है कि इस बार एक ऐसी संस्था के कार्यक्रम में आई हूं जो महिलाओं की समस्याओं के निदान के लिए बनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story