चूल्हा चौका छोड़ महिलाएं भी पहुंची खाद लेने

WhatsApp Channel Join Now
चूल्हा चौका छोड़ महिलाएं भी पहुंची खाद लेने


हमीरपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। मंगलवार को बिंवार कस्बा में बनीं बिवाँर व भुजपुर-रूरीपारा सहकारी समितियों में पहुँची कृषक महिलाओं की दोनों समितियों के सचिवों से खूब नोकझोंक हुई।

बताते चलें कि पलेवा करने के बाद किसान बुवाई के लिए डीएपी खाद की जुगत लगा रहे हैं ,लेकिन बड़ी मारामारी के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है ,मिलती भी है तो एक या दो बोरी। बाँधुर खुर्द के किसान सुदीप पालीवाल ,भुजपुर के आशुतोष ,बिवाँर की जगदेवी आदि ने बताया कि खाद इतनी कम मात्रा में मिल रही है जिससे खेतों की बुवाई हो पानी मुश्किल है। वहीं समिति पहुँची महिलाओं को पुलिस ने जैसे-तैसे समझाकर लौटाया। दूसरी तरफ बिवाँर समिति के सचिव रामफल के और भुजपुर-रूरी पारा के इंचार्ज झंडूलाल ने बताया कि कम मात्रा में डीएपी आ पा रही है इसलिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story