नहर में उतराता मिला महिला का शव
— हत्या कर शव नहर में फेके जाने की आशंका
कानपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। साढ़ थाना क्षेत्र स्थित बरईगढ़ नहर में मंगलवार को अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में फंसा देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर मृतका की शिनाख्त करने में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक साढ़ थाना क्षेत्र स्थित बरईगढ़ नहर में एक महिला का शव झाड़ियों में फंसा उतरा रहा था। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात महिला का नहर में उतराता हुआ शव काफी दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने महिला के साथ दुष्कर्म के दौरान हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है।
ग्रामीण जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को देखकर अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है। एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया था और मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की रिपोर्ट और महिला की शिनाख्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।