ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत
WhatsApp Channel Join Now
ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत


मेरठ, 13 मई (हि.स.)। टीपीनगर थाना क्षेत्र में बागपत रोड पर सोमवार को ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। घटना के लोग गुस्साएं लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टीपीनगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती लल्लापुरा निवासी ओमकार की पत्नी आशा अपने पड़ोसी जयंत के साथ मेट्रो प्लाजा स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकालने गई थी। तकनीकी खराबी के कारण आशा बैंक से पैसे नहीं निकाल पाई और जयंत व आशा स्कूटी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बागपत रोड पर कैलाश हॉस्पिटल के निकट पीछे से एक ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जयंत सड़क की साइड में और आशा सड़क के बीच में जा गिरी। इसी बीच ट्रक का पहिया आशा के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन जयंत ने पीछा करके कुछ दूरी पर ट्रक चालक को पकड़ लिया। इस पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और ट्रक चालक की पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंचे आशा के भाई कमल ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2011 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story