लोडर से गिरकर घायल हुई महिला, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

WhatsApp Channel Join Now

जालौन, 3 मार्च (हि.स.)। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव ईगुइ के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक महिला मजदूर की मौत हो गई। भगबंती देवी, जो रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव मई की रहने वाली थीं, गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थीं।

बता दें कि सोमवार को भगबंती देवी अन्य महिलाओं के साथ लोडर में सवार होकर रेडर थाना क्षेत्र के गांव ईगुइ के हार में हरी मटर तोड़ने के लिए जा रही थीं। तभी ईगुइ गांव के पास अचानक लोडर से गिर गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों और साथियों के सहयोग से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भगबंती देवी की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पुत्री पूजा (22), पुत्र नगीना (20) और रामनगीना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। रेडर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेडर थाना प्रभारी नीलम सिंह का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story