गंगा स्नान करने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
- पति के साथ बाइक से जा रही थी महिला
- नदरई के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर
कासगंज 06 मार्च (हि.स.)। पड़ोसी जिला एटा से अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर कछला गंगा घाट स्नान को जा रही महिला की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। पति चुटहिल हो गया। नदरई के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
एटा के हाथी गेट स्थित हनुमानगढ़ निवासी अवनीश कुमार अपनी पत्नी प्रीति के साथ बुधवार की सुबह एटा से कछला गंगा घाट स्नान के लिए जा रहे थे वह बाइक पर सवार थे उनकी बाइक कासगंज शहर से पहले गांव नदरई के पास पहुंची तभी ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें हों दिया जिससे पत्नी प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति चोटिल हो गया है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। नदरई चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है। चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।