नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत
WhatsApp Channel Join Now
नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत


नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत


बाराबंकी, 23 दिसम्बर (हिस.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में चल रहे नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक चौंतीस वर्षीय महिला की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय बाराबंकी इलाज के लिए भेजा गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने चिकित्सीय टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मृतिका के परिजन गुड्डू ने बताया कि शांती ग्राम बिकनापुर में अपने घर पर अकेली रहती थी। उसे आशा बहू नसबंदी के लिए सीएचसी रामनगर लाई थी। जहां पर ऑपरेशन के दौरान शांती की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजने के साथ हम लोगों को सूचित किया गया। जब हम लोग एंबुलेंस के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे तो वहां पर चिकित्सकों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर नसबंदी कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से जान चली गयी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर लव भूषण गुप्ता ने बताया कि 20 रजिस्ट्रेशन नसबंदी के किए गए थे। जिसमें से 16 ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। 17वां ऑपरेशन नसबंदी का शांति देवी का किया जा रहा था। उनको सुन्न का इंजेक्शन देकर ऑपरेशन हेतु एक चीर लगाया गया तो उनकी हालत बिगड़ी देख शुक्रवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। महिला का पीएम करा कर जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके हिसाब से सरकारी सहायता बीमा के रूप में चार लाख रुपये की सहायता दिलाने का काम किया जाएगा।

हिंदुस्थान समाचार/पंकज कुमार

/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story