प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामा


फिरोजाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। प्रसव के दौरान मंगलवार को निजी चिकित्सालय में एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सिरसागंज के गांव जरैला निवासी मिथलेश (23) पत्नी नीलेश को परिजन प्रसव पीड़ा से परेशान होने पर हाईवे स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर आये। यहां पर महिला को अस्पताल में भर्ती कर उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत खराब हो गई। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई तो अस्पताल स्टॉफ भाग खड़े हुए। घटना के बाद परिजन शव को लेकर सिरसागंज अपने गांव पहुंचे, जबकि नवजात शिशु को आगरा एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सिरसागंज पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर शिकोहाबाद हाईवे स्थित श्यामा अस्पताल के प्रबंधन खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि उपचार के दौरान लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हो गई है। अस्पताल संचालक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/दिलीप

Share this story