बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत


जौनपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में घर में काम कर रही महिला बिजली की चपेट में आ गई। जिससे उसकी तत्काल मौके पर मौत हो गई । सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में मंगलवार सुबह तारा देवी प्रजापति (40) पत्नी राजनाथ प्रजापति घर में साफ सफाई कर रही थी। इस दौरान फर्राटा पंखा नीचे रखा हुआ था। वह उठाकर दूसरी जगह करने लगी । पंखे में बिजली उतर रही थी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घर पर कोई नहीं था। बाद में स्कूल से बेटी आई तो कमरे का दरवाजा खोली। देखा, उसकी मां जमीन पर गिरी पड़ी थी। बेटी के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर घर में कोहराम मचा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story