नगर निगम के टैंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत

नगर निगम के टैंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत
WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम के टैंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत


लखनऊ, 22 नवम्बर (हि.स.)। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के पास बुधवार को नगर निगम के टैंकर के पहिये के नीचे आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। घटना के बाद फरार चालक को वाहन के साथ पुलिस ने थोड़ी देर बाद ही पकड़ लिया।

प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज के हुसैनाबाद निवासी राहिला खान (60) बुधवार की दोपहर को बेटी के साथ स्कूटी से किसी काम से जा रही थीं। हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग के पास ओवरटेक के दौरान स्कूटी नगर निगम के टैंकर से टकरा गई। टक्कर लगने से स्कूटी के पीछे बैठी महिला राहिला खान टैंकर की पहिया के नीचे आ गईं। टैंकर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फरार चालक मजहर खां मौके से फरार हो गया था लेकिन कुछ देर बाद पुलिस की सक्रियता से उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story