मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत
एटा, 22 अगस्त (हि.स.)। जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र में गांव लौट रही महिला की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, अवागढ़ के ननौरा गांव में रहने वाली 50 वर्षीय राजवती गुरुवार को खेत गई थी। वापस लौटते समय वह गांव लौट रहीं थी तभी लोधा ग्राम के पास रेल लाइन पार करते समय तेज रफ्तार से आई मालगाड़ी की चपेट में आई। मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक महिला की पहचान के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।