कार की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला की मौत
फिरोजाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र में सोमवार को सड़क पार कर रही महिला को कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना टूंडला के गांव मोहम्मदाबाद के समीप सोमवार दोपहर सुधा (42) पत्नी नरेश यादव सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से उसकी मौके पर मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने कार को पकड़ लिया। घटना का पता चलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। वहां मौजूद लोगों ने पकड़ी कार पुलिस के सुपुर्द कर दी। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पुलिस घटना की जांच कर कार्यवाही कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।