सड़क हादसे में महिला की मौत, दो बच्चे अनाथ

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में महिला की मौत, दो बच्चे अनाथ


उरई, 13 दिसंबर (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के बोहदपुरा गांव के समीप सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने ससुर के साथ किसी काम से वोहदपुरा जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर किया गया। लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बंधौली गांव निवासी 36 वर्षीय सरला देवी अपने ससुर जयकिशन राजपूत के साथ शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर वोहदपुरा जा रही थी। तभी रास्ते में, सामने से आ रही एक चार पहिया वाहन (यूपी-93एए-3200) ने उनकी बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से गिर पड़े। सरला देवी के सिर में गंभीर चोट आई और वह घटनास्थल पर ही अचेत हो गईं। वहीं, उनके ससुर जयकिशन राजपूत के पैर में चोट आई।

मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां डॉक्टरों ने सरला देवी की हालत गंभीर बताते हुए झांसी रेफर कर दिया। हालांकि, झांसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में सरला देवी ने अपनी जान गंवा दी। दरअसल, सरला देवी पहले से ही विधवा थी। उनके पति राजेश कुमार की करीब 10 साल पहले हत्या कर दी गई थी। अब उनकी मौत से परिवार में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका के एक बेटा और बेटी है।

वहीं, कोतवाली प्रभारी हरी शंकर का कहना है कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story