संदिग्ध परिस्थितियों के चलते महिला की हुई मौत, मायके पक्ष ने हंगामा काटा

WhatsApp Channel Join Now
संदिग्ध परिस्थितियों के चलते महिला की हुई मौत, मायके पक्ष ने हंगामा काटा


--मायके पक्ष ने लगाया जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप

हमीरपुर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बुधवार को मझगवां थाने के कुछेछा गांव निवासी एक महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पति पर जहर खिलाकर महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची मझगवां थाना पुलिस द्वारा आज मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मझगवां थाना अंतर्गत कुछेछा गांव की निवासी 35 वर्षीय महिला आशा पत्नी वीरेंद्र कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अचानक हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद पति वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने उसे आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला आशा की मौत हो गई। मृतक महिला के पति वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी आशा बीते काफी समय से बीमार चल रही थी तथा वह अपनी पत्नी आशा का विभिन्न जगहों पर इलाज भी करवा चुका था। बताया कि कल मंगलवार दोपहर को उसकी पत्नी आशा की अचानक हालत बिगड़ने पर उसे राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश के दतिया नगर से आए मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने कुछेछा गांव पहुंचकर हंगामा काटते हुए मृतक महिला के पति वीरेंद्र कुमार पर जहर खिलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मृतक महिला के पति वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत बीते काफी समय पहले हो चुकी थी। आशा उसकी दूसरी पत्नी थी तथा उसने बीते 8 माह पूर्व ही महिला आशा से विवाह किया था। वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतक महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में मझगवां थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story