संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की छत से गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की छत से गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की छत से गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस


आजमगढ़, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में बंगाली डॉक्टर की पत्नी गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पलाश पुत्र मनिमोहन मजूमदार निवासी ग्राम नूतन रामकृष्णा पल्ली थाना जगदल जिला नार्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। वे आजमगढ़ जिले के बरदह थाना के ठेकमा बाजार के रामनगर में बंगाली डॉक्टर के नाम से अपनी क्लीनिक चलाकर परिवार के साथ जीवन यापन करते हैं। गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे उनकी 45 वर्षीय पत्नी पूर्णिमा छत के ऊपर ब्रश कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालत में छत के ऊपर से नीचे गिर गई। परिवार के लोग 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के बाद ठेकमा चौकी प्रभारी राम कृपाल सोनकर अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतक महिला के पति का कहना है कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान थी और वाराणसी से इलाज चल रहा था। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story