मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने खाया जहर
लखनऊ, 21 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री आवास के पास शनिवार को एक महिला ने जहर खा लिया है। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
गौतमपल्ली थाना की पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला रुखसाना है जो मूलरूप से शिकाेहाबाद की रहने वाली है। सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत में सुधार होना बताया है। मकान के कब्जे और विपक्षियों की ओर से बेेटे को मिल रही जान माल की धमकियों से परेशान चल रही थी। आरोप है कि पुलिस की ओर से भी उनकी कोई खास मदद नहीं की जा रही थी। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।