महिला ने पिता-पुत्र पर मारपीट और अश्लील हकरत करने का लगाया आरोप

महिला ने पिता-पुत्र पर मारपीट और अश्लील हकरत करने का लगाया आरोप
WhatsApp Channel Join Now
महिला ने पिता-पुत्र पर मारपीट और अश्लील हकरत करने का लगाया आरोप


जालौन, 11 नवम्बर (हि.स.)। कोच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला ने पिता-पुत्र पर घर में घुसकर मारपीट और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे घर के बगल में पिता पुत्र रहते हैं। दोनों शुक्रवार को अचानक मेरे घर में घुस आए और मुझे पकड़ कर अश्लील हरकतें करने लगे। मैनें उनकी इस हरकत की शिकायत पति को बतायी । इस पर पति ने घर पर जाकर शिकायत की तो पिता-पुत्र ने मिलकर फिर से घर में घुसकर मुझे वह मेरे पति को लाठी-डंडों से पीटा। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायती पत्र को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल /दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story