हत्या के मामले में फरार चल रही महिला नौ साल बाद गिरफ्तार
बागपत, 13 अक्टूबर (हि.स.)। बागपत जिले की खेकड़ा पुलिस ने नौ साल पहले हुई एक हत्या के मामले में आज महिला को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2015 में खेकड़ा कस्बे के श्रीपाल धामा की हत्या के मामले में महिला नौ साल से फरार चल रही थी।
खेकड़ा निवासी श्रीपाल धामा की वर्ष 2015 में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद श्रीपाल के बड़े बेटे सुधीर ने अपने पिता की हत्या का आरोप अपने पड़ोसी अनुज धामा उर्फ़ बल्लू व अमित धामा पुत्रगण राजपाल, राजपाल पुत्र दयाचंद, अपने छोटे भाई किरण व उसकी पत्नी प्रभा को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने अनुज, अमित, राजपाल, किरण को जेल भेज दिया था। किन्तु किरण की पत्नी उक्त मुकदमे में वांछित चल रही थी। खेकड़ा पुलिस पिछले 9 वर्षाे से प्रभा की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही थी। तीन माह पहले खेकड़ा कोतवाली का चार्ज संभालने वाले कैलाशचंद शर्मा ने मामले में वांछित के परिजनों पर निगरानी लगाकर रविवार को आरोपित महिला प्रभा को टीकारी कस्बे में उसकी बहन के यहां से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाशचंद शर्मा का कहना है कि मुखबिर और लगातार निगरानी कराने के बाद यह सफलता हाथ लगी है। महिला को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।