प्रधानमंत्री मोदी के विजन से तेलंगाना के छात्रों का काशी आने का सपना हुआ पूरा
—बीएचयू के आतिथ्य और सत्कार से अभिभूत हुई 45 सदस्यीय टीम,मेहमानों ने साझा किये अनुभव
वाराणसी, 28 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत काशी में आयोजित यूथ संगम- 3 के दूसरे दिन मंगलवार को तेलंगाना से आई टीम का पहले सत्र में भव्य स्वागत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में किया गया। इस दौरान तेलंगाना राज्य से आने वाले 45 सदस्यीय विद्यार्थियों और शिक्षकों की टीम ने काशी आने पर अपने-अपने अनुभव साझा किये।
इसी क्रम में परास्नातक की छात्रा इन्द्रला माहेश्वरी ने कहा की मेरा सपना था कि मैं आईआईटी की पढ़ाई करने काशी हिन्दू विश्विद्यालय आऊं पर ऐसा नहीं हो सका । पर प्रधानमंत्री मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन के तहत काशी आकर यहाँ की संस्कृति को जानने और आईआईटी बीएचयू में जाने का अवसर मिला। अनन्या कोदन्ति ने कहा कि यह मेरे लिए बड़ा अवसर है जो जीवनभर याद रहेगा। मुदिगुन्दा श्रीविद्या ने कहा कि भाग्यशाली हूँ कि पहली बार काशी आयी और उत्तर भारतीय भोजन करना नवीन और सुखद है । हैदराबाद से आई शिक्षिका डॉ एम वी एल सूर्य कुमारी ने कहा कि हम काशी में बीएचयू के आतिथ्य और सत्कार से अभिभूत हुए हैं।
शिक्षिका बागेश्वरी रत्काल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं । जिनके चलते उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसर मिला है। कार्यक्रम में बीएचयू छात्र अधिष्ठाता ने मेहमानों को बीएचयू के विविध विषयों में शिक्षा और वैशिष्टय से अवगत कराते हुए बताया कि कैसे बीएचयू सर्व विद्या की राजधानी है। स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि कुलसचिव अरूण कुमार सिंह ने कहा कि भारत भौतिक आधार पर नहीं जुड़ा है , यह संवेदनाओं और भावनाओं के आधार पर हमें जोड़ता है। यहां विविधता में एकता है ।
कार्यक्रम के निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हैदराबाद और बीएचयू के बारे में बताते हुए कहा कि हैदराबाद बीएचयू के स्थापना से जुड़ा है। बीएचयू के स्थापना में सहयोग के लिए होल्कर और गायकवाड़ के साथ-साथ हैदराबाद के निज़ाम का योगदान महत्वपूर्ण है। बीएचयू में हैदराबाद के नाम से आवासीय कॉलोनी और गेट भी बनाये गए हैं। समन्वयक चेलापति राव ने कहा कि मैं हैदराबाद से हूँ पर मुझे बीएचयू में अच्छा लगता है । नोडल डॉ नन्दलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मेहमानों संग डॉ बाला लखेन्द्र, रंजीत शाण्डिल्य , शोध छात्र नील दुबे , रंजीत राय , अन्नू उपाध्याय आदि मौजूद रही । सीआरपीएफ वाराणसी के नीतीन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वागत समारोह के पश्चात टीम ने आईआईटी बीएचयू में भ्रमण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।