माइक्रोसॉफ्ट की मदद से अंधों के लिए चश्मा बनाएगा खीरी का लाल

WhatsApp Channel Join Now
माइक्रोसॉफ्ट की मदद से अंधों के लिए चश्मा बनाएगा खीरी का लाल


लखीमपुर खीरी, 27 सितंबर (हि.स.)। माइक्रोसॉफ्ट ने मुनीर ख़ान को एक विशेष माइक्रोसाफ्ट स्टार्टअप फाउंडर क्लब प्रोग्राम के लिए चयनित किया है। इससे उनके परिवार सहित जनपद के लोगों में भी काफी खुशी है। मुनीर 100 प्रतिशत अंधे लोगों के लिए एक ऐसा चश्मा तैयार कर रहे हैं, जिससे यह लोग सामने वाले शख्स की पहचान के साथ-साथ किताबें भी पढ़ सकेंगे।

जनपद के गौरिया गांव में जन्मे मुनीर ख़ान ने अपने जुनून और लगन से गांव से निकल कर अमेरिका तक का सफर सिर्फ़ अपनी पढ़ाई के दम पर तय किया। मुनीर ने न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढाई करने के बाद वर्तमान में विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अप्लाइड साइंटिस्ट के पद पर कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी के इलाज़ पर रिसर्च कर रहे हैं। इसके साथ ही फरवरी 2024 में कैडर टेक्नोलॉजी सर्विसेज एलएलसी नामक कंपनी की स्थापना की। जिसके माध्यम से वह पूर्ण रूप से अंधे व्यक्तियों के लिए एक आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चश्मा पर रिसर्च कर रहे हैं। जिससे 100 प्रतिशत अंधा व्यक्ति भी दैनिक दिनचर्या के कार्य जैसे- व्यक्ति को पहचान करना, किताबें पढ़ना आदि कार्य कर सकेगा। इस विशेष खोज के लिए 26 अगस्त 2024 को टेक्नोलोजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मुनीर ख़ान को एक विशेष माइक्रोसाफ्ट स्टार्टअप फाउंडर क्लब प्रोग्राम के लिए चयन किया है। जिसके लिए मुनीर ख़ान को माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस तकनीक को जल्द से जल्द विकसित करने के लिए मेंटरशिप और तकनीकि सहायता प्रदान की है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सिएटल, वॉशिंगटन (अमेरिका) स्थित ऑफिस में रिसर्च करने के लिए एक विषेश लैब तैयार करने में भी मदद प्रदान करेगी। बताते चलें कि मुनीर ने 26 अगस्त 2024 को ही कैडर टेक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड नाम से इसका एक ऑफिस नवी मुंबई महाराष्ट्र में भी खोला है। जिससे भारत के युवाओं को भी मौका प्रदान किया जा सकेगा। माइक्रोसाफ्ट के विशेष प्रोग्राम में चयनित होने पर मुनीर बहुत खुश हैं। साथ ही और मेहनत के साथ समाज की समस्याओं को अपने तकनीकी ज्ञान से हल करने के लिए और अधिक उत्साहित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story