आईपीएल के साथ चुनाव को लेकर सट्टा बाजार हुआ गुलजार

आईपीएल के साथ चुनाव को लेकर सट्टा बाजार हुआ गुलजार
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल के साथ चुनाव को लेकर सट्टा बाजार हुआ गुलजार


राजनीतिक दलों की हारजीत को लेकर लग रहे दाव

हमीरपुर, 24 मई (हि.स.)। बुंदेलखंड की हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ है । मतदान के बाद आईपीएल के साथ अब चुनाव को लेकर सट्टा बाजार गुलजार हो रहा है और राजनीतिक दलों की हार जीत को लेकर दांव लग रहे हैं।

बुंदेलखंड की हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट में 20 मई को मतदान हुआ है। अब मतदान के बाद राजनीतिक दलों के समर्थक और उनके प्रत्याशी अपनी-अपनी हार जीत के कयास लगा रहे हैं। आईपीएल के साथ ही अब चुनाव को लेकर भी सट्टा बाजार गर्म है जहां राजनीतिक दलों की हार जीत को लेकर दाव लग रहे हैं। इस संसदीय सीट पर भाजपा ने दो बार से जीत दर्ज कर रहे सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल परी ही विश्वास जाते हैं तो वहीं इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत ने मैदान से ताल ठोकी है। वहीं बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार पंडित निर्दाेष दीक्षित को मैदान में उतारकर राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ा है।

बता दे कि संसदीय सीट के हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 61.07 फीसदी मतदान हुआ जबकि राठ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 63.23, महोबा विधानसभा क्षेत्र में 60.29, चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 59.77 व तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 57.72 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा वार वोटिंग पर नजर डाले तो हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 260006 मत पड़े वही राठ में 259102, महोबा में 196499, चरखारी में 212493 व तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में 188774 मत पड़े।

चुनाव को लेकर आईपीएल के साथ सट्टा बाजार गर्म

हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा के 20 मई को मतदान के बाद आईपीएल के साथ अब चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में राजनीतिक दलों की हार जीत को लेकर दाव लग रहे हैं। राजनीतिक दलों के समर्थक अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं। राजनीति के विशेषज्ञ और विश्लेषक भी हार जीत को लेकर अपना-अपना दावा कर रहे हैं अब यह तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा कि किसका दावा ज्यादा मजबूत रहता है।

संसदीय क्षेत्र में भाजपा को मिल रही कड़ी टक्कर

हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र के महोबा जनपद की चरखारी और हमीरपुर जनपद की राठ विधानसभा को लोधी बहुल होने के कारण इन दोनों विधानसभा से भाजपा को कड़ी टक्कर मानी जा रही है तो वहीं महोबा विधानसभा की बात करें तो यहां भाजपा को सीधी टक्कर बसपा से मिलती हुई दिख रही है। बुंदेलखंड क्षेत्र की इस संसदीय सीट की अगर बात करें तो यहां पर भाजपा के स्टार प्रचारकों ने जमकर पसीना बहाया है।

मोदी योगी के पहुंचने से भाजपा के पक्ष में बना माहौल

कहीं न कहीं भाजपा से नाराज मतदाताओं को साधने के लिए सूबे के दो दो डिप्टी सीएम डॉ बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी यहां पर भाजपा को जिताने के लिए जनसभा की है। उसके बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में जनसभा को संबोधित किया तो समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल जरूर बना है।

संसदीय सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी

हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट पर भाजपा की जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है तो वहीं इंडिया गठबंधन की साइकिल भाजपा के विजय रथ को रोकना भी चाह रही है। इस संसदीय सीट पर अभी तक कांग्रेस के एमएल द्विवेदी ही हैट्रिक लगा चुके है जबकि पांच बार भाजपा शानदार जीत दर्ज करा चुकी है। अबकी बार पीएम और सीएम की क्षेत्र में जनसभाएं होने के बाद यह सीट भाजपा के लिए अब प्रतिष्ठा का सवाल भी बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story