पार्थिव शिवलिंग की पूजा से होती है मनोकामना पूरी
वाराणसी,02 फरवरी (हि.स.)। कथा व्यास पंडित दिनेश आचार्य ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे तो काशी के कण-कण में शंकर हैं,लेकिन गंगा की मिट्टी से बने पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शंकर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। कथा व्यास सोनारपुरा स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान करा रहे थे।
अयोध्या में भगवान राम के नवीन विग्रह में प्राण प्रतिष्ठित होने की खुशी में कथा के पांचवें दिन पं. दिनेश आचार्य ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति करने वाला उनके आराध्य भगवान राम का भक्त होता है और राम की भक्ति करने वाला ही शिव का भक्त होता है, दोनों एक ही हैं। कथा के अंत में यजमान नरेंद्र कुमार ओझा ने पोथी की आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर आशुतोष, श्रुति, राजेंद्र द्विवेदी, दिनेश पांडेय, बालकृष्ण, रोशन प्रकाश ओझा आदि की भी मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।