अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से हिन्दुओं की पूर्ण होने जा रही अभिलाषा: प्रांत प्रचारक
कानपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। दुनिया के कोने कोने में निवास करने वाले हर हिन्दू की पावन अभिलाषा पूर्ण होने जा रही है। प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण हर हिन्दू तक पहुंचे, हर हिन्दू तक पीले अक्षत पहुंचे इसकी व्यवस्था वृहद स्तर पर की गई है। यह बातें सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह ने कही।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के तत्वाधान प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा सोमवार को पनकी हनुमान मन्दिर में सभी 51 अक्षत कलशों का पूजन पूज्य महन्त जितेन्द्रदास जी महाराज द्वारा 51 बटुकों के स्वस्तिवाचन के साथ संपन्न हुआ। पूजन के पश्चात अक्षत कलश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक वीरेंद्रजीत सिंह, प्रान्त संघचालक भवानी भीख, प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी, विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, विभाग संघचालक डॉ श्यामबाबू गुप्ता, प्रान्त कार्याध्यक्ष अटल प्रताप सिंह, प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल, विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी, विभाग संगठन मंत्री पीयूष जी समेत चारों जिलों से आए पदाधिकारियों को दिए गये।
आयोजन में आए हुए रामभक्तों को संबोधित करते हुए प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी ने कहा कि संगठित हिन्दू की साधना, उसकी संकल्प शक्ति के परिणाम स्वरूप ही आज इतना पुण्य अवसर आया है, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। कानपुर महानगर के चारों जिले की कुल 437 बस्तियों में समितियां बनाई गई हैं। जिनमें अनेक धार्मिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भगिनी बन्धु हैं जिनको घर घर अक्षत वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
51 कलश हुए वितरित, 01 जनवरी से घर घर पहुंचेंगे पीले अक्षत
पूजित अक्षत कलश सिर पर रखकर रामभक्त गाजे बाजे के साथ अपने जिलों को रवाना हुए। सभी जिलों ने अपने यहां कलश यात्रा निकाली, जिला कानपुर पूर्व की यात्रा श्याम नगर से चकेरी से रामादेवी से यशोदा नगर से गोपाल नगर होते हुए नत्थूमल साधवानी सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची। कानपुर पश्चिम जिले की यात्रा पनकी धाम से कल्याणपुर से विश्वविद्यालय से इंदिरानगर होते हुए संघ कार्यालय। कानपुर उत्तर जिले की यात्रा मोतीझील से बीएनएसडी होते हुए सभी प्रखंडों में रवाना हुई। कानपुर दक्षिण जिले की यात्रा श्रीमुनी हिन्दू इण्टर कालेज गोविन्द नगर से होते हुए जिले के सभी प्रखंडों की ओर रवाना हुई। आयोजन में सह विभाग कार्यवाह अंकुर, सह विभाग प्रचारक अमित, विभाग अध्यक्ष नरेश माहेश्वरी कार्याध्यक्ष पंकज शुक्ला, चारों जिलों के संघचालक राधेश्याम सिंह, मोहन अग्रवाल, मोहन तिवारी, वीरेन्द्र पाठक, चारों जिले के कार्यवाह वीरेन्द्र, सुशील, शंभू प्रसाद, समीर, जिला प्रचारक यश, रवीन्द्र, सौरभ, शिवम, विहिप जिलाध्यक्ष सन्त सिंह, डा. अशोक, अनुराग दुबे, जिलामंत्री युवराज द्विवेदी, केशव, मुकेश, ज्ञानेन्द्र, अक्षय मिश्रा समेत चारों जिलों एवं सभी प्रखंडों के दायित्व कार्यकर्ता बंधुओं को सौंपा गया। इस दौरान प्रमिला पाण्डेय, विधायिका नीलिमा कटियार, संजीव पाठक, संगीता दीदी, आशीष त्रिपाठी, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।