देशी मदिरा की 285, विदेशी मदिरा की 186, 14 मॉडल शॉप का व्यवस्थापन
लखनऊ, 13 फरवरी (हि. स.)। आबकारी आयुक्त संथिल पाण्डियन सी. ने बताया कि देशी मदिरा की 724, विदेशी मदिरा की 376, बीयर की 95, भांग की 216 दुकानों तथा 44 मॉडल शॉप के व्यवस्थापन के लिए द्वितीय चरण की ई-लॉटरी प्रदेश के 67 जिलों में एन.आई.सी. राज्य स्तरीय इकाई एवं जिला स्तरीय इकाईयों के विशेषज्ञों के तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन में सम्पादित की गई। इसमें देशी मदिरा की 285, विदेशी मदिरा की 186, बीयर की 58, भांग की 42 दुकानों तथा 14 मॉडल शॉप का व्यवस्थापन हुआ।
आबकारी आयुक्त ने कहा कि इन दुकानों के व्यवस्थापन से लगभग रूपया 97.77 करोड़ की लाइसेंस फीस राज्य सरकार को प्राप्त होगी। देशी मदिरा की व्यवस्थित हुई 285 दुकानों में लगभग 1.54 करोड़ बल्क लीटर कोटा व्यवस्थित हुआ। ई-लॉटरी के द्वितीय चरण में विज्ञापित दुकानों पर कुल 1047 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिससे राज्य सरकार को प्रोसेसिंग फीस के रूप में लगभग रूपया 4.40 करोड़ प्राप्त हुआ है। 970 अवशेष दुकानों का व्यवस्थापन ई-टेंडर द्वारा संपन्न कराया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।