इंडिया गठबंधन के उम्मीवार को जिताने का करेंगे काम : संजय सिंह

इंडिया गठबंधन के उम्मीवार को जिताने का करेंगे काम : संजय सिंह
WhatsApp Channel Join Now
इंडिया गठबंधन के उम्मीवार को जिताने का करेंगे काम : संजय सिंह


सुलतानपुर ,12 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहा है। हम लोगों ने ऐलान किया है, जहां भी आम आदमी चुनाव नहीं लड़ रही है सीधे वहां इंडिया गठबंधन के जो कंडीडेट होंगे वह चाहे समाजवादी पार्टी के हों, कांग्रेस सीपीएम के हों, आरजेडी के हों वहां उनको जिताने का काम करेंगे। श्री सिंह शुक्रवार को कोर्ट में तारीख पर सुलतानपुर पहुँचे। कोर्ट में अगली तारीख लगा दिया है। यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज मुलाकात होगी। बता दें कि एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति के कारण शुक्रवार को नियत जनप्रतिनिधियों के मुकदमो की सुनवाई टाल दी गई है।

विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना अनुमति जनसभा करने की एफआईआर बंधुवाकला थाने में लिखाई गई थी। आरोप है कि उन्होंने अपनी पार्टी के जिपं सदस्य पद उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी सभा हसनपुर बाजार में की थी। उम्मीदवार के पति सहित छह लोगों पर मुकदमा चल रहा है। जिसमें सबने जमानत करवा ली है परन्तु सांसद संजय सिंह अभी न्यायालय उपस्थित नहीं हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story