उत्तर प्रदेश से दो करोड़ लोगों को विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनायेगी भाजपा : प्रकाश पाल
कानपुर,07 दिसम्बर (हि.स.)। आई टी सोशल मीडिया का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के दो करोड़ लोगों को विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर से जोड़ेंगे। यह बात भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र कार्यालय में गुरुवार को आईटी सोशल मीडिया की एक संयुक्त बैठक के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत अभियान लगातार 25 जनवरी तक अनवरत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों के सभी वार्डों, ग्राम सभाओं से लेकर बूथ स्तर तक चलेगा जिसमें भाजपा सरकार के मंत्री से लेकर सांसद विधायक पार्टी सभी पदाधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे ।
अभियान के तहत महिला मोर्चा नारी शक्ति के बीच जाकर सेल्फी विद महिला, युवा मोर्चा नये मतदाताओं के बीच जाकर सेल्फी विद युवा, किसान मोर्चा किसानों के बीच में सेल्फी विद किसान व पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रत्येक ग्राम सभा में पिछड़ों के बीच जाकर सेल्फी विद पिछड़ा की अपलोडिंग नमो एप पर करने के लिए प्रेरित करेंगे। सभी कार्यकर्ता जनता मे सम्पर्क संवाद स्थापित कर विकसित भारत अभियान के निमित्त सुझाव भी लेंगे और उनको ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए प्रेरित करेंगे। जिसके सबसे अधिक सुझाव व सेल्फी होंगी उसको प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिलेगा द्वितीय न. पर रहने वाले को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी से मिलने का अवसर मिलेगा ।
प्रकाश पाल ने कहा की राष्ट्र की शान बढ़ाओ हर विकास की कहानी सुनाओ विकसित भारत का एंबेसडर बनाओ और देश को सशक्त बनाओ यही हम सब कार्यकर्ताओं का धर्म है।
यह जानकारी देते हुए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि विकसित भारत सशक्त भारत अभियान में जो भी नमो एप पर सबसे अधिक कार्यक्रमों को अपलोड करेगा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेगा उक्त बात आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने आई टी सोशल मीडिया की एक संयुक्त बैठक में पदाधिकारियों से कही ।
बैठक मे मुख्य रूप से सोशल मीडिया आई टी के प्रभारी क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी पूनम द्विवेदी मयंक भट्ट महेन्द्र विक्रम सिंह हर्ष द्विवेदी विक्की शाह सहित सभी क्षेत्रीय आईटी सोशल मीडिया के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।