सीबीसीआईडी में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग (सीबीसीआईडी) में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य ममता रानी चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि महानगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में एक पुलिस अधिकारी की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारी और पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सीबीसीआईडी में तैनात मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार को देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि अभी इस मामले की सही जानकारी नहीं हो सकी है कि एएसपी की पत्नी ने क्यों सुसाइड किया है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story