प्रेमी के संग पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार

प्रेमी के संग पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
प्रेमी के संग पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार


- लखनऊ में जहर देकर की थी हत्या, वहीं पर पोस्टमार्टम के बाद किया अंतिम संस्कार

कानपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर में पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ पति की लखनऊ में हत्या कर दी। इसके साथ ही लखनऊ में षड़यंत्र करके शव को पोस्टमार्टम कराया और वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया। इधर घर में जानकारी दिया कि कर्ज के चलते वह जल्दी नहीं आएंगे और प्रेमी के साथ भागने की तैयारी कर ली, लेकिन कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुनीत शर्मा नाम के व्यक्ति ने नौबस्ता थाना में अपनी बहू नेहा शर्मा और उसके प्रेमी आयुष शर्मा के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने शक जाहिर किया था कि उपरोक्त दोनों लोगों ने बेटे प्रतीक शर्मा की हत्या कर दी। मामले की गहनता से जांच की गई तो पुनीत शर्मा का शक सच साबित हुआ। बताया कि बीते दिनों अपनी कार से प्रतीक शर्मा पत्नी नेहा व बच्चों संग अयोध्या के लिए निकले थे और रात्रि विश्राम लखनऊ में किया था। इसी दौरान लखनऊ में ही एक होटल में पत्नी नेहा शर्मा ने अपने प्रेमी आयुष शर्मा को बुला लिया। दोनों ने मिलकर प्रतीक शर्मा को जहर दे दिया और तबियत खराब होने पर एंबुलेंस से अस्पताल ले गये। इसके बाद लखनऊ में ही साजिश के तहत पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिये और कानपुर आ गये। ससुराल आने पर जब पुनीत शर्मा ने बहू नेहा शर्मा से बेटे प्रतीक शर्मा के विषय में जानकारी मांगी तो कह दिया कि उनकी कार बाराबंकी में खराब हो गई है। इसके साथ ही वह कर्ज में डूबे हुए हैं और उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद कानपुर जाऊंगा। इधर प्रेमी आयुष के साथ वह भागने की फिराक में थी लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस को इस गुत्थी को सुलझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस टीम ने एक महीने के अंदर घटना के आरोपी दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी महिला के दो बच्चे भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story