मानवाधिकारवादियों के सत्याग्रह से सरकार को परहेज क्यों- शैलेंद्र मिश्र
गोरखपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग में प्रधान लेखाकार के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार कारित भ्रष्टाचार के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 1164 दिनों से प्रचलित अहिंसात्मक सत्याग्रह संकल्प पर सरकार की अब तक की उदासीनता इस बात का इशारा करती है कि सरकार को मानवाधिकारवादियों के सत्याग्रह संकल्प से परहेज है या भ्रष्टाचारियों से चोली दामन का साथ है। उक्त बातें सत्याग्रह संकल्प संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कही।
उन्हाेंने कहा कि सरकार के अब तक के कार्य प्रणाली से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बेखौफ मगरूर सरकार अहिंसात्मक आंदोलन का वजूद धरातल से नदारद करने पर आमादा है। प्रदेश में निरंकुश भ्रष्टाचार के चतुर्दिक विकास और भ्रष्टाचारियों के पोषण के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई दर से भी उच्च दर पर भ्रष्टाचार का दर बढ़ता नजर आ रहा है। सत्याग्रह संकल्प पर उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तबस्सुम, प्रदेश संयोजक डीएन सिंह, महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, चंद्रप्रकाश मणि, शशिकांत माथुर, राज मंगल गौड़, वीरेंद्र वर्मा, शमशेर जमा खान, राजेश्वर पांडे व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।