बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर पलट गई, 20 यात्री घायल

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर पलट गई, 20 यात्री घायल
WhatsApp Channel Join Now
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर पलट गई, 20 यात्री घायल


बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर पलट गई, 20 यात्री घायल


बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर पलट गई, 20 यात्री घायल


-बाइक सवार युवक की मौत, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर

वाराणसी, 22 जून (हि.स.)। चोलापुर थाना क्षेत्र के बलरामगंज पेट्रोल पंप के सामने रविवार को बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में रोडवेज की एक अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जहां बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल यात्रियों का तत्काल चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का प्राथमिक इलाज के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाराणसी से सवारी लाद कर रोडवेज की अनुबंधित बस गाजीपुर जा रही थी। बस जैसे ही बलरामगंज पेट्रोल पंप के सामने पहुंची अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के लिए बस चालक ने ब्रेक मारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं, बाइक सवार युवक की मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतक की शिनाख्त आधारकार्ड से शिवकुमार यादव निवासी हथियर कला चोलापुर के रूप में हुई। हादसे की जानकारी पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story