बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चलते-चलते, अचानक उठने लगा धुआं
जालौन, 25 अप्रैल (हि.स.)। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के खम्मा नंबर 174 पर बांदा की ओर से आ रहा गिट्टी लगा डंपर अचानक जलने लगा। जानकारी पर एक्सप्रेस डे पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। चालक ताविन ने बताया कि वह बांदा से गिट्टी लेकर इटावा जा रहा था तभी टायरों में अचानक आग लगने से पूरे डंपर में आग लग गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।