जहां स्वच्छता रहेगी वहीं आएगी समृद्धि : योगेन्द्र उपाध्याय

WhatsApp Channel Join Now
जहां स्वच्छता रहेगी वहीं आएगी समृद्धि : योगेन्द्र उपाध्याय


कानपुर,17 सितम्बर (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के लिए स्वयं अभियान शुरू किया तो विपक्ष के लोग तंज कस रहे थे। लेकिन वर्तमान में ऐसी भावना जागृति हो चुकी है कि बच्चे भी अपने परिवार को सचेत करने लगें है। जहां स्वच्छता रहेगी वहीं समृद्धि आएगी। यह बात मंगलवार को कानपुर स्थित परशुराम वाटिका, स्वरूप नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उप्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कही।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा की जहां गंदगी अधिक है जहां लोग अधिक बीमारी के शिकार हो रहें है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को जन—जन तक पहुंचाने के लिए निश्चय कर लिया और खुद गंदगी साफ करने के लिए झाड़ू उठाया। इसके बाद भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी सहित आम जनता भी उनके इस आह्वान को स्वीकार किया और लोग स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूक हो गए। आज देश के सभी प्रदेश व जिला, तहसील एवं गांव—गांव स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता आ चुकी है।

प्रधानमंत्री ने प्रयागराज कुंभ में स्वच्छता के कार्य में लगे कर्मचारियों का चरण धुल कर सम्मान बढ़ाने का कार्य किया था। जिसके बाद से सफाई के कार्य में लगे कर्मचारियों में भी ईमानदारी और निष्ठा के साथ और तेजी से काम करने लगे। जिसका परिणाम आज सभी के सामने दिखाई दे रहा है। मोदी ने आने वाली पीढ़ी के लिए एक मंत्र दे दिया है, स्वच्छता स्वभाव में आ जाएगी। स्वच्छता के कार्य करने वाले अपनी भूमिका ईमानदारी से करें तो वहीं उनकी देश सेवा और राष्ट्र भक्ति होगी। सभी को स्वच्छता के प्रति ईमानदारी से कार्य करना होगा। यदि स्वच्छता रहेगी तो कोई बीमारी हमारे पास नहीं आएगी और हमारा पैसा दवा में खर्च नहीं होगा और सभी का विकास होगा। कोई कार्य छोटा व बड़ा नहीं होता है। यदि आप नौकरी में है तो ईमानदारी से कार्य करें। आप की राष्ट्र के प्रति वहीं सेवा है। इस तरह देश प्रतिदिन उन्नति करेगा।

इस मौके पर कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी, अकबरपुर के सांसद भोले सिंह एवं महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक ​नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी राकेश कुमार और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने भी स्वच्छता को लेकर अपना विचार व्यक्त किया। सभी ने अपील किया कि अपने आस—पास जहां भी रहे स्वच्छता बनाए रखें।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story