लखनऊ के चुनाव मैदान में जब आमने-सामने थे दो बिहारी
लखनऊ, 26 मार्च(हि.स.)। ये बात उस समय की है जब दूसरी लोकसभा के लिए 1957 में चुनाव होने जा रहे थे। नवाबों की नगरी लखनऊ का माहौल चुनावी हो रहा था। इस बार यहां से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के तौर पर पुलिन बिहारी बनर्जी को मैदान में उतारा था। उनके सामने जनसंघ से अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव मैदान में थे। यानी सीधे तौर पर मुकाबला कांग्रेस के पुलिन बिहारी और जनसंघ के अटल बिहारी के बीच था।
अटल बिहारी वाजपेयी जो उस दौर में पुलिन बिहारी बनर्जी के मजबूत प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे थे, उनका वो राजनीतिक कद नहीं था, जिसकी आज देश-दुनिया में चर्चा होती है। छात्र राजनीति से उठकर वह अपनी जगह सक्रिय राजनीति में बना रहे थे। हां, ये बात अलग थी कि वे बेहद मिलनसार और अच्छे वक्ताओं में थे।
इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुलिन बिहारी बनर्जी 'दादा' को 69519 (40.75 फीसदी) मिले। और जीत का सेहरा कांग्रेस के बिहारी के सिर बंधा। जनसंघ प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी को 57034 (33.44 फीसदी) वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर रहे सीपीआई के फजल अब्बास काजमी के खाते में 28542 (16.73 फीसदी) वोट आए।
हार के बाद पुलिन बिहारी के घर पहुंचे थे अटल बिहारी
चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद जनसंघ के कार्यालय पर उपस्थित लोग हार-जीत का विश्लेषण कर रहे थे, अटल बिहारी उठे और कुछ लोगों के साथ पहुंच गए बनर्जी के घर। अटल जी को घर के सामने देख पुलिन बिहारी के घर मौजूद लोग हड़बड़ा गए। अटल जी बोले, 'दादा जीत की बधाई। चुनाव में तो बहुत कंजूसी की लेकिन अब न करो कुछ लड्डू-वड्डू तो खिलाओ।' दादा ने अटलजी को गले लगाया। अपने हाथ से लड्डू खिलाया तो अटलजी ने दादा को लड्डू खिलाते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ आशीष वशिष्ठ/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।