खलिहान से किसानों के घरों तक जाकर मोबाइल वैन से हो रही गेहूं खरीद

खलिहान से किसानों के घरों तक जाकर मोबाइल वैन से हो रही गेहूं खरीद
WhatsApp Channel Join Now
खलिहान से किसानों के घरों तक जाकर मोबाइल वैन से हो रही गेहूं खरीद


मीरजापुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। सरकारी क्रय केंद्रों के प्रभारी किसानों के खलिहान व घरों पर जाकर मोबाइल वैन से गेहूं की खरीद कर रहे हैं।

मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से जिले के कोन ब्लाक के किसान लेखीनारायण दूबे, अच्युत प्रसाद, राजदेव व सुरेन्द्र कुमार ने 250 क्विंटल गेहूं बेंचा। अबतक लगभग एक हजार 500 क्विंटल गेहूं की खरीद किसानों के घर जाकर की गई है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में अबतक 133 किसानों से 486.40 टन खरीद की गई है। किसानों को 84.18 लाख का भुगतान हुआ है। खरीफ विपणन वर्ष में क्रय केंद्र खाद्य विभाग में 302.65, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पीसीएफ) में 72.80, उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन (पीसीयू) में 17.90, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) में 55.15, नैफेड 34.20, भारतीय खाद्य निगम के केंद्र पर 3.70 टन गेहूं की खरीद की गई है। वहीं एनसीसीएफ और मंडी समिति के केंद्रों पर गेहूं की खरीद आरंभ तक नहीं हुई है। जिले में 115 केंद्र बनाया है। 7466 ने पंजीयन कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story