सांसद रविकिशन रवि किशन ने मनाया अपना 55वां जन्मदिन

WhatsApp Channel Join Now
सांसद रविकिशन रवि किशन ने मनाया अपना 55वां जन्मदिन


गोरखपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। फिल्म स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला का आज 55 वां जन्मदिन दिन है। इस अवसर पर उन्होंने गोरखनाथ मंदिर मे भगवान गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया और तारा मंडल में हनुमान मंदिर व गोलघर काली मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया।

सांसद बुधवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां समर्थकों की भीड़ पहले से ही उनका इंतजार कर रही थी। सांसद का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद ने बुढ़िया माता का दर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने देवरिया बाईपास पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर और गोलघर काली मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इस असर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमे भरी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

सांसद ने बेतियाहाता स्थित कुष्ठ आश्रम में बच्चाें और बुजुर्गों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने उन्हें भोजन और वस्त्र भी वितरित किया। सांसद रवि किशन ने कहा कि आज मैं जो भी जनता की बदौलत हूं। जनता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता है। गरीबों को सेवा के लिए ही मेरा जन्म हुआ है। मैं इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करता रहूंगा।

सांसद रवि किशन ने बताया कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों सहित शीर्ष संगठन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी। मैं आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। आप सबका मार्गदर्शन और स्नेह ही मेरी ताकत है।

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Pandey / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story