दिल्ली, एसीआर में असलाह की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार तस्कर गिरफ्तार
गाजियाबाद, 18 मई (हि.स.) । क्राईम ब्रान्च पुलिस ने शनिवार को अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पिस्टल मय मैगजीन व 06 तमंचे बरामद किए हैं। यह गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर में असलहों की तस्करी करता है।
एडीसीपी (अपराध)सच्चिदाननद ने बताया कि गिरफ्तार असलाह तस्करों में अनस निवासी सरला रोड मौहल्ला तेलियान नियर नमरा मस्जिद मुरादनगर,अनस पहलवान निवासी रावली रोड जीतपुर रामा कृष्णा गार्डन मुरादनगर, आरिफ निवासी मौहल्ला कुरैशियान फरूखनगर थाना टीलामोड तथा ईनाम निवासी मिल्लू का मकान मौहल्ला कस्साम डासना गेट हैं।
पूछताछ में अनस ने बताया कि उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मॉस कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएशन किया हुआ है। पढाई के बाद दिल्ली से वापस आने के पर उसकी दोस्ती आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो से हो गयी। इसी बीच उसकी मुलाकात मेरठ के अमन उर्फ अन्नू से हुई जो बिहार व मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाकर पिस्टल सप्लाई का काम करता था । उससे मिलकर ये भी आस-पास के क्षेत्रों में तस्करी कर पिस्टल बिकवाने लगा। वह 2021 मे मुरादनगर मे शाहरूख के मर्डर में जेल गया था।
जेल से छूटने के बाद इसकी मुलाकाल अनस गाजी पहलवान से हुई वह भी हत्या, रंगदारी व हत्या के प्रयास आदि मामलों मे जेल जा चुका है। दोनो मिलकर मोईन निवासी बिजली बम्बा मेरठ व अमन उर्फ अन्नू निवासी हुमायू नगर मेरठ से पिस्टल व तमंचे लाते है और उसको ईनाम निवासी डासनागेट गाजियाबाद, आरिफ निवासी फरूखनगर व अंकित निवासी ग्राम शेरपुर पैंगा निवाडी गाजियाबाद के माधयम से आगे बेच देते है।
आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि मेरठ के अमन उर्फ अन्नू व मोईन जो बिहार व मध्य प्रदेश से पिस्टल की तस्करी करके लाते है हम उनसे पिस्टल .32 बोर 30 से 32 हजार रूपये मे लेकर 40 से 45 हजार रुपये तक व तमंचा 2,200 रुपये मे लेकर 4,500 रुपये मे आगे बेच देते है इसमे जो भी मुनाफा होता है वह आपस मे बाँट लेते है इससे अपने खर्चे व शौक पूरे करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।