युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का स्वागत
वाराणसी,15 जनवरी (हि.स.)। युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का सोमवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर अनुभव राय ,जिला उपाध्यक्ष पद पर पूर्व महानगर अध्यक्ष मयंक चौबे,उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष पद पर मो.आदिल ,दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष पद पर मो.जीशान ,अजगरा विधानसभा अध्यक्ष पद पर विनीत चौबे,शिवपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर उपेंद्र सिंह ,सेवापुरी विधानसभा अध्यक्ष पद पर भरत कुमार ,रोहनिया विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ केशरी निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष मयंक चौबे ने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
मयंक ने कहा कि चार माह चले संगठनात्मक चुनाव में सबका आशीर्वाद सहयोग मिला। हम सब मिलकर एकजुटता के साथ युवा कांग्रेस को बनारस में मजबूत करेंगे। सभी जीते विधानसभा अध्यक्षों के साथ सबको एकजुट करके प्रतिदिन हम सब जनहित में सड़कों पर संघर्ष करेंगे। कार्यक्रम का संचालन चंचल शर्मा ने किया। इस दौरान रंजीत तिवारी ,सेवादल यंग ब्रिगेड परवेज खान,महानगर अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस छांगुर गुप्ता, ,सैय्यद आदिल,मो.नदीम,हनुमंत चौबे, महेश चौबे ,तन्मय दुबे आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।