श्री राम वनगमन मार्ग पर यात्रा कर रहे डॉ.मुकेश चौहान का हुआ स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
श्री राम वनगमन मार्ग पर यात्रा कर रहे डॉ.मुकेश चौहान का हुआ स्वागत


प्रयागराज, 20 जनवरी (हि.स)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पथ पर सनातन धर्म और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने बाइक पर निकले समाजसेवी डॉ. मुकेश चौहान का महर्षि भारद्वाज आश्रम में महापौर गणेश केसरवानी ने अभिनंदन किया।

रामनगरी अयोध्या से निकली बाइक यात्रा श्रृंगवेरपुर होते हुए मंगलवार को महर्षि भारद्वाज के आश्रम पहुंची। जहां उजाला सेवा संस्था, आसरा फाउंडेशन और श्री कटरा रामलीला कमेटी ने इस विशेष और रोमांचक यात्रा का स्वागत किया। समारोह में डॉ. मुकेश चौहान और उनकी टीम का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी ने यात्रा के सफलता की कामना करते हुई सनातन धर्म को आगे बढ़ाने की बात कही।समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारत भाग्य विधाता के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पाठक ने श्री राम वन पथ गमन मार्ग की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन आसरा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने किया। समारोह का संचालन उजाला सेवा संस्था के अध्यक्ष आलम मालवीय ने किया।उल्लेखनीय है कि श्री राम वनगमन मार्ग पर डॉ. मुकेश चौहान निवासी आगरा एवं उनके तीन अन्य साथी बाइक से भगवान राम की नगरी अयोध्या से श्रीलंका तक जाएंगे। वनवास के दिनों में जिस पथ पर श्रीराम गए थे, उसी मार्ग राम वनगमन मार्ग पर लगभग बीस हजार किलोमीटर की यात्रा बाइक से 75 दिनों में तय करेंगे। स्वागत समारोह के अवसर पर पीयूष पाण्डेय, संतोष तिवारी, विवेक सिंह, मानस तिवारी, अभय नाथ मालवीय, राजेश निर्मल, शिवजी मालवीय, अभिषेक केसरवानी, शशांक जैन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story