राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर देवरिया आगमन पर स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर देवरिया आगमन पर स्वागत


देवरिया, 08 नवंबर ( हि. स. ) । स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया राष्ट्रीय वालीबाल ( यू - 17 ) प्रतियोगिता में आवासीय छात्रावास वालीबाल देवरिया के तीन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देवरिया आज आगमन पर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव द्वारा खिलाड़ियों को देवरिया आगमन पर सम्मानित किया ।

देवरिया स्पोर्टस स्टेडियम में वॉलीबॉल छात्रावास के खिलाड़ी सलमान, निखिल सिंह, आदित्य गुप्ता का चयन उत्तर प्रदेश अण्डर 17 स्कूल गेम्स के लिए हुआ था राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 31 अक्टूबर 2023 से 4 नवम्बर 2023 तक श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में आयोजित की गयी थी। जिसमें उत्तर प्रदेश का पहला मैच सीएससी से हुआ, दूसरा मैच राजस्थान से हुआ, क्वार्टर फाइनल मणिपुर, और सेमीफाइनल जम्मू कश्मीर से हुआ । फाइनल में राजस्थान को 3-2, 25-16,25-18, 22-25,19-25,13-15 से हराया प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में सलमान रहे।

यह तीनों खिलाड़ी वॉलीबॉल छात्रावास के प्रशिक्षक लालू सिंह यादव देवरिया की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी राज नारायण प्रसाद, अभिमन्यु , अवधेश यादव, गिरीश सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी, लालू यादव, विजय पाल, शकील अहमद, शालिनी शर्मा व विकास मिश्रा उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story