हज यात्रा कर वापस लौटे यात्रियों का एयरपोर्ट पर स्वागत

हज यात्रा कर वापस लौटे यात्रियों का एयरपोर्ट पर स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
हज यात्रा कर वापस लौटे यात्रियों का एयरपोर्ट पर स्वागत


लखनऊ, 22 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अमौसी स्थित अडाणी एयरपोर्ट पर हज कर वापस आये 298 यात्रियों का स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर राज्य हज समिति के अध्यक्ष और सदस्य हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया मोहसिन रजा ने हज से लौटे लोगों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। वहीं पसमांदा मुस्लिम समाज के नेताओं ने गुलाब जल छीड़ककर अपनी ओर से स्वागत किया।

उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने हज से लौटे लोगों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अशफाक सैफी ने हज यात्रा में उत्तर प्रदेश के तीन लोगों की मौत पर केन्द्र सरकार से अपनी मांग रखते हुए कहा कि मृत हज यात्रियों की आखिरी रसूमात की व्यवस्था करायी जायें। हज यात्रियों की देखभाल के लिए केन्द्र सरकार से आयोग का अनुरोध है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story